शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. वैश्विक बाजारों में कोरोना से घबराहट, सेंसेक्स 392 अंक टूटा
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (17:23 IST)

वैश्विक बाजारों में कोरोना से घबराहट, सेंसेक्स 392 अंक टूटा

Bombay Stock Exchange | वैश्विक बाजारों में कोरोना से घबराहट, सेंसेक्स 392 अंक टूटा
मुंबई। कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव को लेकर चिंता के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथी कारोबारी सत्र में गिरावट आई। सेंसेक्स 392 अंक और निफ्टी 119.40 अंक टूट गया।

वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच यहां भी सेंसेक्स 392 अंक और टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 521 अंक तक नीचे चला गया था। अंत में यह 392.24 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 39,888.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.40 अंक या 1.01 प्रतिशत के नुकसान से 11,678.50 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा। मारुति, एल एंड टी, हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में लाभ रहा।

कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के सिलसिले के बीच यहां भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग में अच्छा-खासा नुकसान रहा।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.77 प्रतिशत के नुकसान से 53.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ 71.64 प्रति डॉलर पर था।
ये भी पढ़ें
आलू, प्याज, टमाटर के दामों पर होगा नियंत्रण, पोर्टल हुआ लांच, राज्यों को करेगा अलर्ट