शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (17:11 IST)

तेजी पर लगा ब्रेक, चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स धड़ाम

तेजी पर लगा ब्रेक, चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स धड़ाम - Bombay Stock Exchange
मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में 3 दिनों की तेजी  के क्रम पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और बीएसई का सेंसेक्स 318.18 अंक यानी 0.81 प्रतिशत लुढ़ककर 38,897.46 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.60 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,596.90 अंक पर आ गया।
 
अमेरिकी और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध कि चिंता में बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। इसका असर गुरुवार को एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों पर रहा।
 
विदेशी बाजारों में बिकवाली के दबाव में दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक पूरे दिन लाल निशान में रहे। सेंसेक्स 11.20 अंक टूटकर 39,204.47 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। दिन चढ़ने के साथ बाजार में बिकवाली भी बढ़ी। आखिरी 1 घंटे में बिकवाली और तेज हो गई।
 
कारोबार की समाप्ति से पहले 38.861.25 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स बुधवार के मुकाबले 318.18 अंक नीचे 38,897.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां लाल निशान में  रहीं जबकि मात्र 5 पर निवेशकों का विश्वास दिखाया।
 
सबसे ज्यादा करीब 13 प्रतिशत की गिरावट यस बैंक में रही। बुधवार को पहली तिमाही कंपनी का वित्तीय परिणाम जारी हुआ था।
ये भी पढ़ें
टिकटॉक और हेलो को सरकार ने भेजा नोटिस, मांगे 21 सवालों के जवाब