मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (17:25 IST)

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े - Bombay Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कमी करने की संभावना कम होने की उम्मीद में हुई लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरने में सफल रहा। इस दौरान सेंसेक्स 266 अंक और निफ्टी 84 अंक चढ़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 266.07 अंक चढ़कर 38823.11 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84 अंक बढ़कर 11582.90 अंक पर रहा।

इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14494.66 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 अंक बढ़कर 13754.89 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2596 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1243 बढ़त में और 1195 गिरावट में रहे जबकि 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई पूंजीगत वस्तुओं और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु समूह को छोड़कर सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें ऑटो में सबसे अधिक 1.84 प्रतिशत, धातु में 1.81 प्रतिशत, टेलीकॉम में 1.46 प्रतिशत और रियलटी में 1.36 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार में तेजी रही।


बीएसई का सेंसेक्स 194 अंकों की छलांग लगाकर 38751.62 अंक पर खुला। इसी दौरान यह 38631.31 अंक के निचले स्तर तक गया लेकिन वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक समर्थन के बल पर यह 38892.50 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले दिवस के 38557.04 अंक की तुलना में 0.69 प्रतिशत अर्थात 266.07 अंक की बढ़त लेकर 38823.11 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 11561.45 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 11599 अंक के उच्चतम स्तर गया।

सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में यह 11519.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 11498.90 अंक की तुलना में 0.73 प्रतिशत अर्थात 84 अंक बढ़कर 11582.90 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 40 बढ़त में और 10 गिरावट में रहे। सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में हीरोमोटो कार्प 4.46 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 3.76 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.63 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 3.57 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.51 प्रतिशत, वेदांता 2.31 प्रतिशत, महिंद्रा 1.99 प्रतिशत, मारुति 1.63 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.58 प्रतिशत, सनफार्मा 1.54 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.43 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.36 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.15 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.90 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.89 प्रतिशत, आईटीसी 0.79 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.69 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.67 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.59 प्रतिशत, इंफोसिस 0.55 प्रतिशत, एयरटेल 0.46 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.30 प्रतिशत, रिलायंस 0.23 प्रतिशत और एचसीएलटेक 0.23 प्रतिशत शामिल हैं।

गिरावट में रहने वालों में टेक महिंद्रा 1.33 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.99 प्रतिशत, येस बैंक 0.65 प्रतिशत, टीसीएस 0.30 प्रतिशत, एल एंड टी 0.28 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.24 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.08 प्रतिशत शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश के कारण पुल का बड़ा हिस्सा बहा