• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (10:58 IST)

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर 40 हजार के पार

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर 40 हजार के पार - Bombay Stock Exchange
मुंबई। बजट पेश होने से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एक बार फिर 40000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह साढ़े नौ बजे 114.67 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 40022.73 अंक पर पहुंच गया।

इसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर नीचे आकर 48.84 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 39956.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 9.85 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 11956.60 अंक पर पहुंच गया।

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हेंगसेंग, निक्की और कॉस्पी में भी शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहे। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 28.95 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 58.59 करोड़ रुपए के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे।
ये भी पढ़ें
Live : बजट 2019-20 हाईलाइट्‍स, आम बजट से जुड़ी पल-पल की जानकारी...