• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (10:55 IST)

शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में आया उछाल

शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में आया उछाल - Bombay Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलजुले रुख के बीच बैंकिंग शेयरों में बढ़त के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई।

शुरुआत के पहले पौन घंटे के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 104.83 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 39,001.54 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 29.25 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,617.60 अंक पर कारोबार हो रहा था। टाटा मोटर्स, वेदांता, एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.65 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई।

दूसरी तरफ, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एमएंडएम, टेकएम, एचसीएल टेक और कोटक बैंक के शेयरों में 1.62 फीसदी की गिरावट देखी गई। इससे पहले सोमवार को बाजार बंद होने के समय 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160.48 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,896.71 जबकि निफ्टी 35.85 अंक यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 11,588.35 अंक पर बंद हुए।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थाई आंकड़े के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 216.44 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 591.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कंपोजिट इंडेक्स एवं निक्की में शुरुआती कारोबार में गिरावट जबकि हांग सेंग और कोस्पी में बढ़त देखने को मिली।
ये भी पढ़ें
अब 'वापसी' के लिए महल छोड़ेंगे 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया!