दर्शकों को समझने में भूल की साइमंड्स ने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार का मानना है कि भारतीय दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणियाँ नहीं की। साइमंड्स ने दर्शकों के हँसी-ठट्ठे को समझने में भूल की होगी।पवार ने अखबार 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से चर्चा में उम्मीद जताई कि साइमंड्स मामले से बीसीसीआई के रिश्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ खराब नहीं होंगे। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नस्ल विरोधी आचार संहिता का पालन किया जाएगा, लेकिन वे मानते हैं कि यह मामला नस्लवाद का नहीं है।पवार ने कहा कि साइमंड्स मामले की शिकायत उन्हें मिली है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह भाषा को समझने की गलती का मामला ज्यादा नजर आता है। भारत में कई भाषाएँ बोली जाती हैं और उनमें से कई तो मैं भी नहीं समझ पाता हूँ।पोंटिंग भी खफा : साइमंड्स के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणियों से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी खफा हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को यह पता चला होगा कि वानखेड़े स्टेडियम में भी साइमंड्स को निशाना बनाकर नस्लभेदी टिप्पणी की गई है तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा होगा। मुझे उम्मीद है कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को होने वाले ट्वेंटी-20 मैच में ऐसी परिस्थिति नहीं बनेगी।