सचिन तेंडुलकर : घर बदला है, मन नहीं
मुंबई के उपनगर बान्द्रा स्थित 19 पेरी क्रास रोड़ पर बना भव्य बंगला अब सचिन तेंडुलकर का नया पता हो गया है। दुर्गा उत्सव के पहले दिन बुधवार को सचिन ने पत्नी अंजलि और दोनों बच्चों (अर्जुन, सारा) के साथ अपने सपनों के महल में जब प्रवेश किया तो पड़ोसियों के 'वेलकम' से वे अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके। सचिन ने कहा कि आज मेरी पूरी फैमेली के लिए सबसे बड़ा दिन है। हमने बरसों से इस बंगले का सपना देखा था जो बुधवार को जाकर पूरा हो गया। सचिन ने कहा कि बंगले में रहने के दिन का पूरे परिवार को काफी समय से इंतजार था। मैं आज इतना खुश हूं कि बता नहीं सकता। मेरे पड़ौसियों ने परिवार को जो वेलकम रिसेप्शन दिया, वह ताउम्र याद रहेगा। मैं छोटे से अपार्टमेंट से नए बंगले में जरूर आ गया हूं लेकिन इससे मेरे व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आएगा। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें मालूम है कि मैं पुराने मित्रों को कभी नहीं भूला हूं। जब भी वक्त मिलता है तो हम सब मिलते हैं और पहले जैसी मस्ती करते हैं।अर्जुन और सारा बेहद रोमांचित : सचिन के अनुसार मैंने छोटे से मकान से लेकर इस बंगले तक आने के लिए लंबी यात्रा की है। मेरा पूरा परिवार यहां रहने के लिए काफी दिनों से बेताब था। वैसे परिवार ने जून में ही गृहप्रवेश की पूजा कर ली थी और नवरात्र का पहला दिन यहां आने का फैसला लिया था। अर्जुन और सारा भी बंगले में आकर बेहद रोमांचित हैं।सचिन के बंगले की कीमत 79 करोड़ : 19 पेरी क्रास रोड़ पर 8900 स्क्वेयर फीट पर बनाया गया यह बंगला सचिन नें 2007 में एक पारसी परिवार से खरीदा था। दोराब परिवार ने 1920 में यह बंगला बनाया था, जिसे बाद में सचिन ने 40 करोड़ में खरीदा। इस बंगले के नवनिर्माण में सचिन ने 39 करोड़ रुपए खर्च किए। इस तरह मास्टर ब्लास्टर का यह बंगला 79 करोड़ का है। अंजलि की देखरेख में तैयार हुआ बंगला : पांच मंजिले इस बंगले के निर्माण में सचिन की पत्नी अंजलि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन अपनी क्रिकेट व्यस्तताओं के कारण समय नहीं दे पाते थे लेकिन अंजलि पिछले चार सालों से इसकी तैयारियों की देखरेख कर रही थी। अंजलि ने ही घर के भीतर और बाहर की डिजाइन की और घर का प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक सामान उन्हीं ने जाकर खरीदा। बंगले की तीन मंजिल सामने दिखाई देती हैं, जबकि 2 मंजिले जमीन के भीतर हैं।45
से 50 कारों की पार्किंग : बंगले में जमीन के नीचे की मंजिल के ग्राउंड फ्लोर पर 45 से 50 कारों की पार्किंग के लिए जगह रहेगी जबकि अपर मंजिल पर अत्याधुनिक रसोई घर, सर्वेन्ट क्वार्टर और सिक्योरिटी रूम है। पूरे बंगले के भीतर और बाहर सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे जो यहां होने वाली पल पल की जानकारी देंगे।भगवान गणेश का मंदिर : ग्राउंड फ्लोर पर ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, भगवान गणेश का मंदिर और दुनिया भर से मिले तमाम इनाम, मैडल, ट्रॉफियां सजाने के लिए बड़ा हॉल है। इस हॉल की डिजाइन कुछ इस प्रकार की गई है ताकि भगवान गणेश की नजर हॉल में लगे शो-केस में सजे पुरस्कारों की तरफ देखती रहें। ड्राइंग रूम में बड़ा टीवी भी है ताकि सचिन का परिवार या मेहमान उसका आनंद ले सकें। पहली मंजिल पर ही घर में मेहमानों के लिए दो बडे कमरे और बैठने की व्यवस्था हैबच्चों के लिए दूसरी मंजिल : दूसरी मंजिल सचिन ने अपने दोनों बच्चों के लिए रखी है। यहां पर पुत्र अर्जुन और बेटी सारा रहेंगी। बच्चों की दुनिया में कोई खलन न हो लिहाजा तीसरी मंजिल पर सचिन और अंजलि का मास्टर बेडरूम है। पूरे बंगले में दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ चीजों को जरूरत के हिसाब से लगाया है। पत्नी अंजलि का रसोईघर भी अत्याधुनिक है। बंगले में मिनी थिएटर और तरणताल : सचिन को फिल्में देखने का बहुत शौक है, लिहाजा बंगले में मिनी थिएटर भी बनाया गया है, जहां पर सचिन अपने परिवार और मित्रों के साथ फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। यही नहीं बंगले की छत पर तरणताल बनाया गया है, जहां पर स्विमिंग भी की जा सकेगी।पुराने घर की यादें भी : सचिन का परिवार बांद्रा के ही कुछ कमरों के एक फ्लेट में रहा है। नए बंगले में भले ही सभी साजो सामान अत्याधुनिक क्यों न हो, लेकिन यहां पर पुराने घर से भी सामान लाया गया है ताकि पिछली यादें कभी नहीं भूली जा सके। (वेबदुनिया न्यूज)