भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर
-शराफत खान
अस्सी और नब्बे के दशक से पहले किसी क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज से यह उम्मीद नहीं की जाती थी कि वह बतौर बल्लेबाज भी टीम में अपना योगदान दे। विकेट कीपर का यही काम था कि वह सिर्फ विकेटकीपिंग पर ध्यान दे और मुश्किल मौकों को भी भुनाए।जैसे जैसे खेल बदलाता गया उसकी जरूरते भी बदलती गई। जब वनडे क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से अधिक चर्चित हो गया तो टीम में ऑलराउंडर का महत्व समझ में आने लगा। एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और गेंदबाज के बजाय टीम में आलराउंडर खिलाड़ी को तरजीह दी जाने लगी। इसी दौर में विकेटकीपर से भी उम्मीद की गई कि वह विकेट के पीछे अपना योगदान देने के साथ ही उपयोगी रन भी बनाए। जेफ ड्यूजोन, सलीम इलाही, जूनियर मरे, रोडनी मार्श, वसीम बारी, एलेन नॉर्थ, सैयद किरमानी, बॉब टेलर, एलेक स्टुअर्ट, एडम गिलक्रिस्टल, डेव रिचर्डसन, जैसे विकेटकीपर को आज भी याद किया जाता है। जैसे जैसे खेल का स्वरूप आगे बढ़ता गया वैसे वैसे विकेट कीपरों ने बल्ले से भी योगदान देना शुरू कर दिया। आज श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, भारत के महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ विकेट कीपर ही नहीं हैं, बल्कि वे विश्वस्तरीय बल्लेबाज भी हैं। जानते हैं भारत के बेस्ट विकेट कीपर के बारे में।
सैयद किरमानी
सैयद किरमानी ने अस्सी के दशक में भारत के ऑलराउंडर विकेटकीपर की जरूरत को पूरा किया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले किरमानी कई मौकों पर अपने बल्ले से बहुत उपयोगी साबित हुए। किरमानी ने अपने करियर में 88 टेस्ट की 124 पारियों में 160 कैच और 38 स्टम्पिंग किए। साथ ही उन्होंने 27.04 की औसत से 2759 रन भी बनाए, जिनमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे। जिस दौर में किरमानी खेले, उस समय किसी विकेट कीपर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी।
किरण मोरे