शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सोतोमायर हाफ मैराथन के ब्रांड दूत

क्यूबा जेवियर सोतोमेयर हाफ मैराथन ब्रांड दूत
ऊँची कूद में दुनिया के सर्वकालिक श्रेष्ठ खिलाड़ी क्यूबा के जेवियर सोतोमायर को 28 अक्तूबर को यहाँ होनी वाली वोडाफोन दिल्ली हाफ मैराथन का ब्रांड दूत बनाया गया है।

ऊँची कूद में विश्व रिकॉर्ड धारक 40 वर्षीय सोतोमायर मीडिया के साथ बातचीत और प्रोत्साहन सत्र के जरिये तीसरी बार आयोजित की जा रही इस मैराथन का प्रचार करेंगे।

मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल की विज्ञप्ति के मुताबिक दौड़ वाले दिन वे इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। सोतोमायर ने ओलिंपिक खेलों में पहली बार 1992 में बार्सिलोना में हिस्सा लिया और स्वर्ण पदक जीता।

उन्होंने 2000 सिडनी ओलिंपिक में रजत पदक जीता। सोतोमायर ने विश्व चैम्पियनशिप में भी दो स्वर्ण और दो रजत पदक भी जीते। उनके दबदबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 24 सर्वकालिक ऊँची कूदों में से 17 उनके नाम हैं।

उन्होंने 2.40 मीटर की कूद किसी भी अन्य खिलाड़ी से अधिक बार लगाई और आठ फीट ऊँची कूद लगाने वाले वे एकमात्र एथलीट हैं।