शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 सितम्बर 2012 (17:21 IST)

सैफ चैंपियनशिप में भारत ने बांग्लादेश को हराया

सैफ चैंपियनशिप
FILE
भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम ने सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में बांग्लादेश को 3-0 से शिकस्त देकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की।

भारत की ओर से युमनाम कमला देवी ने 64वें, कप्तान ओईनाम बेम बेम देवी ने 76वें और आलोचना सेनापति ने 88वें मिनट में गोल दागे और टीम को जीत दिलाई।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने आक्रमण तेज कर दिया। हालांकि दूसरे हाफ में बारिश के कारण खेल एक घंटे तक रोकना पड़ा। अब भारतीय टीम कल श्रीलंका से भिड़ेगी। (भाषा)