शेरा के कपड़े गंदे क्यों?
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के शुभंकर 'शेरा' को यदि आज कोई देख ले तो वह पहला सवाल यही पूछेगा कि शेरा के कपड़े इतने गंदे क्यों?राष्ट्रमंडल खेलों के खेलगाँव की गुरुवार को सॉफ्ट ओपनिंग थी और इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा अन्य अधिकारियों के साथ शेरा भी मौजूद था।शेरा लगातार कलमाड़ी के साथ हर जगह खडा़ रहा और उसी दौरान उसके गंदे कपड़े पर मीडिया की नजर गई। शेरा की सफेद रंग की टी शर्ट आगे और पीछे दोनों तरफ से गंदी थी। ऐसा लग रहा था कि उसे कई दिनों से साफ ही नहीं किया गया हो।शेरा के चेहरे के मुखौटे के सफेद कान तो बुरी तरह गंदे दिखाई दे रहे थे। उस पर जैसे मैल की परत जमी हुई थी। शेरा की इस गंदी ड्रेस की तरफ मीडियाकर्मियों ने आयोजन समिति के अधिकारियों का बार-बार ध्यान दिलाया।जब विश्व स्तरीय खेल आयोजन का दावा किया जा रहा हो तो खेलों के शुभंकर की ऐसी उपेक्षा कतई उचित नहीं कही जा सकती।शुभंकर को इन खेलों के प्रचार के लिए स्कूलों-कॉलेजों और अन्य कई जगहों पर जाना पड़ता है ऐसे में शेरा की ऐसी इमेज का लोगों खासकर बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। (वार्ता)