Last Modified: याल्टा (यूक्रेन) ,
गुरुवार, 21 जून 2007 (10:54 IST)
शशिकिरण जाकोवेंको से पराजित
ग्रैंडमास्टर के. शशिकिरण को एरोस्विट इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दौर में रूसी ग्रैंडमास्टर दिमित्री जाकोवेंको के हाथों अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी।
शशिकिरण ने पहले दौर में अमेरिका के एलेक्झेंडर ओनिस्चुक पर धमाकेदार जीत दर्ज कर स्पर्धा में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वे अपने प्रदर्शन को जाकोवेंकों के खिलाफ दोहरा नहीं सके।
स्पेन के एलेक्सी शिरोव 2 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुँच गए हैं। उन्होंने क्यूबा के लिनियर डॉमिन्गेज को पराजित कर लगातार दूसरी जीत हासिल की।