रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By माँ अमृत साधना
Last Updated :न्यूयॉर्क (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (20:56 IST)

वॉल स्ट्रीट ने दुबई ओपन से हाथ खींचा

वॉल स्ट्रीट ने दुबई ओपन से हाथ खींचा -
संयुक्त अरब अमीरात द्वारा इसराइली टेनिस खिलाड़ी सहर पीर को वीजा देने से इनकार करने के बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल यूरोप ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के प्रायोजन से हाथ खींच लिए हैं।

अमीरात सरकार के फैसले के बाद पीर दुबई में चल रहे 20 लाख डॉलर इनामी डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाई थीं।

प्रायोजन से हटने की घोषणा करते हुए वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि उसकी संपादकीय विचारधारा मुक्त बाजार और स्वतंत्र लोगों की है और यूएई सरकार का कदम जर्नल के संपादकीय निर्देशों के खिलाफ है।

आयोजकों ने कहा था कि उन्हें इसराइली खिलाड़ी की सुरक्षा और स्थानीय टेनिस प्रशंसकों के टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का डर था।

एक अन्य इसराइली खिलाड़ी एंडी रैम को इसी स्थान पर अगले हफ्ते शुरू हो रही पुरुष स्पर्धा में शिरकत करनी है और अभी यह पता नहीं चला है कि सरकार उनके साथ भी यही बर्ताव करती है या नहीं।

डब्ल्यूटीए सरकार के इस फैसले से निराश है और उसे इस 17 साल पुराने टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में सोचने को बाध्य होना पड़ा है।