• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By माँ अमृत साधना
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (20:56 IST)

विश्व कप की जानकारी के लिए ‘सॉकर डायरी’

फीफा विश्व कप
फीफा विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों की जानकारी की तलाश में जुटे प्रशंसकों को दिल्ली वेटरन फुटबॉल क्लब ने किताब ‘सॉकर डायरी’ के रूप में तोहफा दिया है।

इस किताब में खिलाड़ियों, टीमों और कोचों के परिचय के अलावा विश्व कप इतिहास और अब तक के विजेताओं की जानकारी भी दी गई है।

इस किताब के संपादक और संकलक हेम चंद ने कहा कि हमारा एकमात्र मकसद विश्व कप को बेहतर तरीके से देखने में फुटबॉलप्रेमियों की मदद करना है। विश्व कप से संबंधित सभी जरूरी सूचना इस किताब में है। विश्व कप 11 जून से शुरू होगा। (भाषा)