मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विलियम्स बहनें जोड़ी बनाएँगी

वीनस सेरेना विलियम्स ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2003
वीनस और सेरेना विलियम्स एक बार फिर विम्बलडन में जोड़ी बनाएँगी।
विम्बलडन 2003 के बाद ये दोनों सोमवार को शुरू होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में पहली बार युगल में एक साथ दिखाई देंगी।

वीनस के एजेंट कार्लोस फ्लेमिंग ने फोन पर बताया कि उन्होंने (विलियम्स बहनों ने) वाइल्ड कार्ड से प्रवेश की माँग की थी और उन्हें मिल गया। दोनों बहनें चार साल पहले ऑल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में हारने के बाद युगल जोड़ी के रूप में दिखाई नहीं दीं।

इन दोनों ने 2000 और 2002 में दो बार विम्बलडन युगल चैंपियनशिप में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 1999 में अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन एवं 2001 और 2003 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के युगल में भी दोनों बहनें जीती थीं।

एकल में इन दोनों ने 13 ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किए हैं। इसमें पाँच विम्बलडन खिताब हैं। वीनस ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 2000, 2001 और 2005 में जबकि सेरेना ने 2002 और 2003 में जीत दर्ज की थी।