विलय पर आईएचएफ से बातचीत जारी
शेट्टी से फिर होगी मुलाकात-बत्रा
हॉकी इंडिया के महासचिव नरेन्द्र बत्रा ने कहा है कि भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) को हॉकी इंडिया के साथ एकीकृत करने संबंधी केन्द्रीय खेल मंत्रालय के मसौदे पर वह आईएचएफ अधिकारियों से लगातार बात कर रहे हैं और इस सिलसिले में मंगलवार को आईएचएफ के अध्यक्ष आरके शेट्टी से मुलाकात करेंगे।प्रथम राष्ट्रीय सीनियर हॉकी चैंपियनशिप के सिलसिले में यहां पहुंचे बत्रा ने कहा कि हॉकी इंडिया मंत्रालय के मसौदे को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन यह मुद्दा अब आईएचएफ की स्वीकृति के लिए अटका हुआ है।बत्रा ने कहा कि हमने पहले भी आईएचएफ से इस बारे में बात की। हम मसले का समुचित समाधान ढूंढना चाहते हैं। मंत्रालय ने भी आईएचएफ को कुछ समय दिया है। शुरुआत में मसौदे को दोनों पक्षों से हरी झंडी मिल गई थी, लेकिन पता नहीं क्यों अब आईएचएफ पीछे हट रहा है।उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने दोनों महासंघों के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाकर पिछले दिनों उन्हें एकीकरण के लिए एक मसौदा दिया था और दोनों से गत मंगलवार तक लिखित जवाब मांगा था। मंगलवार को हॉकी इंडिया ने तो मंत्रालय के मसौदे पर सहमति दे दी थी, लेकिन आईएचएफ ने एक और हफ्ते का समय मांग लिया था। (वार्ता)