1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 जून 2011 (23:18 IST)

विम्बलडन में ‘मेड इन इंडिया’ तौलिया

विम्बलडन
विम्बलडन टेनिस चैम्पियंसशिप्स की 125वीं वषर्गांठ पर इस बार इस टूर्नामेंट जब रोजर फेडरर और वर्तमान चैम्पियन राफेल नडाल जब मैचों के दौरान पसीना पोंछेंगे तो उनके हाथ में भारत में बने तौलिये नजए आएंगे।

यह टूर्नामेंट आज शुरू हो रहा है और तीन जुलाई को सम्पन्न होगा। स्विट्जरलैंड के फेडरर जहां विम्बलडन पुरूष एक के खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने के लिए उतर रहे हैं वहीं स्पेन के नाडाल विम्बलडन विजेता को अपने मुकुट की रक्षा करनी है।

मुंबई की विविध कंपनी वेलस्पन आज से लंदन (ब्रिटेन) में शुरू हो रहे विम्बलडन टूर्नामेंट के लिए 92,493 तौलियों की आपूर्ति कर रही है। यह दूसरा वर्ष है जब यह कंपनी विश्व की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए तौलिए की आपूर्ति कर रही है।

वेल्सपून समूह के अध्यक्ष बी के गोयनका ने कहा हम विम्बलडन चैम्यिनशिप्स के साथ जुड़कर खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के साथ जुड़ने से कंपनी के मूल्य (वैल्यू) में बढ़ोतरी होती है। (भाषा)