मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

लकी कैप पहनकर ही कुश्ती देखेंगे सतपाल

सुशील कुमार महाबली सतपाल कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स
विश्व चैंपियन सुशील कुमार के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी महाबली सतपाल क्वींस बेटन के दिल्ली आगमन पर खास स्टाइलिश हैट पहने थे। यह वही हैट है जो उन्होंने बीजिंग ओलिम्पिक में सुशील के पदक जीतने के बाद स्वदेश वापसी में पहन रखी थी। अक्सर वह हैट या कैप नहीं लगाते लेकिन आज हैट लगाने की बाबत पूछने पर मुस्कराते हैं मेरे लिए बेहद खास है या है।

इसे बीजिंग ओलिम्पिक के दौरान चीन में खरीदा था। उसके बाद दिल्ली में हुई एशियन चैंपियनशिप में इसे पहना और सुशील ने स्वर्ण पदक झटक लिया। आज इसलिए पहनकर आया हूँ कि कॉमनवेल्थ खेलों में भारत में ढेरों स्वर्ण पदक मिले। कुश्ती की स्पर्धाओं में इसे पहनकर जाऊँगा ताकि भारत वहाँ दांव पर लगे २१ स्वर्ण पदकों में से ज्यादा से ज्यादा जीत सके।