• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जुलाई 2010 (16:42 IST)

लंबे इंतजार से आजिज आ चुके हैं छेत्री

लंबे इंतजार से आजिज आ चुके हैं छेत्री -
चार महीने पहले कांसास सिटी विजार्डस से जुड़ने के बावजूद अभी तक मेजर फुटबॉल लीग केलिए पदार्पण नहीं कर पाने से भारतीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री काफी दु:खी हैं।

मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ वह रविवार को दोस्ताना मैच खेले थे लेकिन मार्च में केसी विजार्डस से जुड़ने के बाद से अभी तक उनका 18 खिलाड़ियों के रोस्टर में नाम नहीं आ सका है।

‘एमएलएस साकर डॉट काम’ के अनुसार छेत्री अमेरिकी फुटबॉल की गति नहीं पकड़ पाए हैं। छेत्री ने कहा कि कई बार मुझे ऐसा लगा कि मुझे मौका ही नहीं मिलेगा। मुझे दूसरे विकल्पों की तलाश करनी चाहिए।

उन्होंने वेबसाइट पर कहा कि लेकिन मेरे लिए यह एक चुनौती है। मेरे देश में सभी की नजरें मुझ पर है और मुझे कुछ साबित करना है। मैं यहाँ सीखने आया हूँ। मुझे लगता है कि यहाँ से कुछ सीखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि तीन महीने से मैंने काफी मेहनत की है। यह मेरे लिए काफी कठिन था लेकिन मैं इसके अनुसार खुद को ढालने की कोशिश कर रहा हूँ। ऐसी खबरें हैं कि छेत्री केसी विजार्डस को छोड़कर इन दिनों पुर्तगाल में शिविर में भाग ले रही भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं की है। इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित छेत्री का मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ प्रदर्शन फीका ही रहा था। (भाषा)