सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ (भाषा) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (21:30 IST)

राशिद खान को दो स्ट्रोक की बढ़त

राशिद खान ने नार्दन इंडिया जूनियर गोल्फ
दिल्ली के राशिद खान ने यहाँ तीसरे दौर में दो ओवर 74 का स्कोर बनाने के बावजूद सनफीस्ट नार्दन इंडिया जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप के वर्ग 'ए' में दो स्ट्रोक की बढ़त बनाए रखी।

मोलीबाग इनवायरमेंट पार्क एंड ट्रेनिंग एरिया गोल्फ कोर्स में खेले जा रही इस चैंपियनशिप में राशिद का स्कोर 54 होल के बाद 216 है।

रोमेल मजूमदार ने तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया और वह 218 स्कोर के साथ अमनजियो सिंह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।

वर्ग 'बी' में खालिन जोशी वर्ग 'सी' में राहुल रवि और वर्ग 'डी' में विदितसिंह शीर्ष पर चल रहे हैं।