सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (14:41 IST)

युगल से हट गईं वीनस और सेरेना

विम्बलडन टेनिस वीनस सेरेना
पूर्व चैम्पियन वीनस और सेरेना विलियम्स विम्बलडन टेनिस की महिला युगल स्पर्धा से हट गई हैं।

सेरेना ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जस्टिन हेनिन से हार के बाद बुधवार को यहाँ कहा कि मैंने युगल स्पर्धा से अपना नाम वापस ले लिया है।

महिला युगल के दूसरे राउंड में वीनस और सेरेना का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की एनाबेल मेडिना गैरिग्स और वर्जीनिया रुआनो पास्कल से होना था।

लेकिन सेरेना ने कहा कि अंगूठे में मोच के कारण मेरे लिए बैकहैंड लगाना असंभव हो गया है। इसलिए मैंने युगल स्पर्धा से हटने का फैसला कर लिया।