सर्बिया की येलेना यानकोविच और अना इवानोविच भी दूसरे दौर की अप्रत्याशित हार के साथ ज्यूरिख ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हुए वरीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं।
दुनिया में तीसरे नंबर की खिलाड़ी यानकोविच को बुधवार को खेले गए मैच में गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की निकोल वैदिसोवा ने 6-4, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी तरह चौथे नंबर की खिलाड़ी इवानोविच को फ्रांस की तात्याना गोलोविन के हाथों 3-6, 1-6 की हार झेलनी पड़ी।
इससे पहले पूर्व विश्व नंबर एक फ्रांस की एमेली मॉरेस्मो भी यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको से हारकर बाहर हो चुकी हैं। बोंदारेंको ने तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में मॉरेस्मो को 2-6, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।
इनकी हार के साथ ही अब ज्यूरिख ओपन में आठ वरीय खिलाड़ियों में से आधी बाहर हो चुकी हैं। इसमें दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से सात ने शिरकत की थी।