शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By राजेश पांडेय
Last Updated :ब्यूनस आयर्स (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:37 IST)

मेराडोना के बयान से यहूदी नाराज

मेराडोना के बयान से यहूदी नाराज -
यहाँ के यहूदी सेंटर पर 1994 में बम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मेराडोना की ईरान संबंधी बयान को लेकर कड़ी आलोचना की है।

मेराडोना ने अपने बयान में कहा था कि वे ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से मिलना चाहते हैं और वहाँ की जनता के साथ हैं।

अर्जेन्टीना मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेराडोना ने ईरान के एक राजनयिक से कहा था कि मैं वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज और क्यूबा नेता फिदेल कास्त्रो से मिल चुका हूँ। अब मैं अब आपके राष्ट्रपति से मिलना चाहता हूँ।

ब्यूनस आयर्स स्थित यहूदी-अर्जेन्टीना म्यूचुअल एसोसिएशन समुदाय केंद्र पर जुलाई 1994 में बम हमले में मारे गए 85 लोगों के परिजनों ने मेराडोना के इस बयान पर एतराज जताया है और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की निंदा की है।

ईरान पर इस हमले में शामिल होने का आरोप है। बहरहाल ईरान सरकार ने हमले में शामिल होने की बात को सिरे से नकार दिया था।

पीड़ितों के समर्थन में बनाए गए समूह के एक सदस्य सर्गेई बुरस्टेन ने कहा कि मुझे लगता है कि मेराडोना गलत हैं। हम चाहेंगे कि वे हमसे मिलें।

मेराडोना ने इंडोर फुटबॉल गेम के दौरान अर्जेन्टीना में ईरान के राजनयिक मोहसिन बहारवांड से शनिवार को मुलाकात की थी। मेराडोना ने उनसे कहा था मैं ईरानी जनता के साथ हूँ।