मुझे मानना थी वुड्स की बात-अटवाल
भारत के स्टार गोल्फर अर्जुन अटवाल ने कहा है कि टाइगर वुड्स ने भी उन्हें कंधे की चोट के कारण कोर्स पर लौटने में हड़बड़ी नहीं करने की सलाह दी थी, जिसे नहीं मानकर उन्होंने भारी गलती की।अटवाल ने मार्च से जुलाई तक कोई टूर्नामेंट नहीं खेला था। उन्हें फरवरी में कंधे में तकलीफ शुरू हुई थी।वुड्स ने उन्हें संयम बरतने और पूरी तरह ठीक होने पर ही कोर्स पर लौटने की सलाह दी थी, लेकिन अटवाल जुलाई में ही लौट आए। इसके बाद आठ टूर्नामेंटों में वे कट में प्रवेश से चूके।अटवाल ने कहा वुड्स मेरे अच्छे दोस्त हैं और चोट के दौरान उन्होंने मुझे जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी थी, जो मैंने नहीं मानी। चार महीने से घर पर बैठना मुझे अखर रहा था, लिहाजा मैंने जल्दी कोर्स पर लौटने की गलती की। लेकिन ऐसे ही गलतियों से सीखा जाता है।