Last Modified: रोम ,
शुक्रवार, 18 मई 2012 (21:04 IST)
महेश भूपति और बोपन्ना आगे बढ़े
FILE
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं सीड भारतीय जोड़ी ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है लेकिन लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक की पांचवीं वरीय जोड़ी को दूसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
भूपति और बोपन्ना को पहले दौर में बाय मिला था। इस जोड़ी ने गुरुवार को यहां दूसरे दौर के मुकाबले में डेनियल ब्रासियाली और आंद्रेस सिप्पी गैर वरीय इतालवी जोड़ी को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी लेकिन पेस और स्तेपानेक को पोलैंड के लुकास कुबोट और सर्बिया के यांको टिप्सारेविच के हाथों 2-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भूपति और बोपन्ना का क्वार्टर फाइनल में बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा। मिर्नी और नेस्टर ने दूसरे दौर में ग्यानलूका नासो और फिलिप्पो वोलांद्री की वाइल्डकार्ड प्रवेशी इतालवी जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-3, 3-6, 10-7 से हराया। (वार्ता)