• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. मलेशियाई ग्राँप्री में जीते बटन
Written By भाषा

मलेशियाई ग्राँप्री में जीते बटन

जेनसन बटन
जेनसन बटन को यहाँ बारिश और तूफान के कारण बीच में ही रोक दी गई मलेशियाई ग्राँप्री में विजेता घोषित किया गया जो उनकी लगातार दूसरी जीत है।

बीएमडब्ल्यू के निक हेडफील्ड को केवल एक बार पिट लेने का फायदा मिला और वे दूसरे नंबर पर रहे जबकि टोयटो के टिमो ग्लाक तीसरे नंबर पर आए।

बारिश के कारण रेस 32वें लैप के बाद रोक दी गई। यह 2003 में ब्राजील ग्राँप्री के बाद पहला अवसर है जबकि खराब मौसम के कारण रेस रद्द करनी पड़ी।

इसके लिए फार्मूला वन के अधिकारी भी जिम्मेदार रहे जिन्होंने यूरोपीय टेलीविजन दर्शकों की खातिर रेस तय समय तीन बजे के बजाय पाँच बजे शुरू की।

टोयटो के जार्नो ट्रुली चौथे, ब्राउन के रूबेन्स बारिचेलो पाँचवें और रेड बुल के मार्क वेबर छठे स्थान पर रहे। चालकों को हालाँकि कुल अंक में से आधे अंक ही मिलेंगे क्योंकि रेस तीन चौथाई हिस्सा पूरा नहीं कर पाई।