भारत चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में शीर्ष पर
भारत शुरुआती आत्मघाती गोल से उबरते हुए रविवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराकर पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गया।इस जीत से भारत के 2 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। वह अपने पूल की एकमात्र अजेय टीम है। इससे पहले इग्लैंड ने उलटफेर करते हुए ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी को 4-1 से हराया।भारत की ओर से आकाशदीप सिंह (10वें मिनट), गुरविंदर सिंह चांडी (14वें मिनट), वीआर रघुनाथ (25वें मिनट) और दानिश मुज्तबा (65वें मिनट) ने गोल दागे जिससे टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले शनिवार को भारत ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 3-1 से हराया था।न्यूजीलैंड ने शुरुआती में ही बढ़त बना ली जब भारत ने तीसरे ही मिनट में आत्मघाती गोल कर दिया। इसे हॉकी में विश्वस्तर पर ओलिंपिक खेलों के बाद लागू किया गया है। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा गोल 37वें मिनट में निकोलसन विलसन ने दागा। शनिवार को आराम के दिन के बाद भारत अपने अगले मैच में मंगलवार को जर्मनी से भिड़ेगा। (भाषा)