Last Modified: ब्राजीलिया ,
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (20:01 IST)
ब्राजील में विश्वकप फुटबॉल का जमकर विरोध
FILE
ब्राजीलिया। ब्राजील में फुटबॉल विश्वकप शुरू होने में अब केवल चार महीने का समय रह गया है, लेकिन इस आयोजन की मुखालफत करने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक जा पहुंची है।
स्थानीय सर्वेक्षण एजेंसी डेटाफोल्हा द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक केवल 52 प्रतिशत लोग ही देश में विश्वकप के आयोजन के पक्ष में हैं। ब्राजील को 2007 में विश्वकप की मेजबानी मिली थी और नवंबर 2008 में देश के 79 प्रतिशत लोग इस आयोजन के पक्ष में थे।
लेकिन इसके बाद से जनसेवाओं की खराब होती स्थिति और विश्वकप के लिए बन रहे स्टेडियमों की बढ़ती लागत के कारण इस आयोजन की लोकप्रियता लगातार घटी है। गत जून में देश में जबर्दस्त आंदोलन हुए थे।
साथ ही सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी लोगों के उत्साह में कमी आई है। इसके मुताबिक देश के 38 प्रतिशत लोग विश्वकप आयोजन के खिलाफ हैं।
नवंबर 2008 में केवल दस प्रतिशत लोग इसके खिलाफ थे। ब्राजील जैसे देश के लिए यह एक आश्चर्यजनक बात है, जहां फुटबॉल को लेकर जबर्दस्त जुनून है और जिसकी टीम ने सर्वाधिक पांच बार विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
इस सर्वेक्षण के नतीजे पिछले सप्ताह आए एक और सर्वेक्षण से मेल खाते हैं, जिसमें अधिकांश लोगों का मानना था कि अगर आज विश्वकप की मेजबानी का फैसला होता तो वे इसके खिलाफ होते।
एमडीए द्वारा कराए गए उस सर्वेक्षण में 80.2 प्रतिशत लोगों का कहना था कि फुटबॉल विश्वकप की तैयारियों पर खर्च की जा रही अरबों डॉलर की राशि को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे जनसेवाओं में इस्तेमाल किया जाना चाहिए था।
डेटाफोल्हा के सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदर्शनों का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी आई है। गत जून में 81 प्रतिशत लोग प्रदर्शनों के पक्ष में थे, जो आंकड़ा अब 52 प्रतिशत ही रह गया है। तब दस लाख से भी अधिक लोगों ने सड़कों पर उतरकर परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की कमी के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शनों की मुखालफत करने वालों की संख्या फरवरी में 42 प्रतिशत तक पहुंच गई जबकि पिछले साल जनवरी में यह संख्या 15 प्रतिशत थी। यह सर्वेक्षण 2614 लोगों के बीच 19 और 20 फरवरी को कराया गया। (वार्ता)