बैरी एंडरसन हॉकी इंडियन लीग के निदेशक
बैरी रिचर्डसन को रविवार को पहली फ्रेंचाइजी आधारित हॉकी इंडियन लीग (एचआईएल) का टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया। 6 टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट अगले साल 17 जनवरी से शुरू होगा।हॉकी इंडिया के महासचिव और एचआईएल के चेयरमैन नरिंदर बत्रा ने कहा कि एंडरसन की नियुक्ति यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है कि टूर्नामेंट का आयोजन तकनीकी तौर पर अच्छी तरह से होगा।उन्होंने बयान में कहा कि स्टीवन कैटन की प्रतियोगिता निदेशक के रूप में नियुक्ति और बैरी के टूर्नामेंट निदेशक के रूप में जुड़ने से यह टूर्नामेंट बहुत शानदार होगा। एंडरसन यूरोपीय हॉकी महासंघ के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट निदेशक हैं।उन्होंने कहा कि वे पहली एचआईएल का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं हॉकी इंडिया, विश्वस्तरीय खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के अलावा विश्वस्तरीय अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि यह लीग वास्तव में शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट साबित हो।एंडरसन ने कहा कि यह भले ही चुनौती है लेकिन मुझे विश्वास है कि हॉकी इंडिया शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट पेश करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिखाएगा कि भारत इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करने में सक्षम है। (भाषा)