1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लॉस एंजिल्स (भाषा) , शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (18:25 IST)

बैकहम की 10 मैच के बाद वापसी

डेविड बैकहम लॉस एंजिल्स
इंग्लिश स्टार डेविड बैकहम ने लॉस एंजिल्स गैलेक्सी और न्यूयॉर्क के बीच मेजर लीग साकर के मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ हुए मैच में बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी वापसी की।

बैकहम घुटने की चोट के कारण क्लब के 10 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। उन्हें पीटर वेगेनास की जगह 67वें मिनट में मैदान पर उतारा गया।

उनकी वापसी गैलेक्सी के साथियों के लिए काफी उत्साहवर्धक साबित हुई, लेकिन वे गोल करने के बढ़िया मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हुए। टीम अब तक प्ले ऑफ में जगह नहीं बना सकी है।