• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: इंडियन वेल्स , बुधवार, 17 मार्च 2010 (20:57 IST)

फेडरर की तीसरे दौर में सनसनीखेज हार

फेडरर की तीसरे दौर में सनसनीखेज हार -
FILE
साइप्रस के मार्कोस बगदातिस ने विश्व के नंबर एक खिलाडी रोजर फेडरर को इंडियन वेल्स एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में 5-7, 7-5, 7-6 से हराकर अपने करिअर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।

बगदातिस इससे पहले स्विटजरलैंड के फेडरर के खिलाफ अपने पिछले सभी छह मुकाबले हारे थे, लेकिन उन्होंने तीन मैच अंक बचाने के बाद निर्णायक टाईब्रेक 7-4 से जीत लिया। इस शानदार जीत के बाद बगदातिस ने घुटनों के बल बैठकर जश्न में मैदान को चूम लिया।

वर्ष 2006 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में फेडरर से हारने वाले बगदातिस ने 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर के खिलाफ इस जीत के साथ चौथे दौर में प्रवेश कर लिया, जहाँ उनका मुकाबला स्पेन के टॉमी राबरेडो से होगा, जिन्होंने इसराइल के डूडी सेला को 6-3, 6-0 से हराया।

अपनी इस जीत से हैरत में नजर आ रहे बगदातिस ने कहा कि अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह मेरे करिअर की सर्वश्रेष्ठ जीत है। फेडरर इस वर्ष 13 मैचों में केवल दूसरी बार हारे हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यह उनका दूसरा टूर्नामेंट था।

इस बीच अमेरिका के एंडी रोडिक और चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे ने चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है। रोडिक ने हॉलैंड के थिएमो डि बैकर को 6-3, 6-4 से हराया जबकि मरे ने अमेरिका के माइकल रसेल को 6-3, 7-5 से हराया।

महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिन वोजनियाकी ने रूस की नादिया पित्रोवा को 6-3, 3-6, 6-0 मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मरे गत साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल से हार गए थे। इस साल उन्होंने प्रचंड फॉर्म दिखाते हुए टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज की है। रसेल ने कुछ मौकों पर अच्छा प्रतिरोध दिखाया लेकिन ब्रिटिश खिलाड़ी को जीत दर्ज करने से वह रोक नहीं पाए।

दूसरी ओर सातवीं वरीयता प्राप्त रोडिक ने हॉलैंड के बेकर को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। एक अन्य मैच में छठी वरीयता प्राप्त स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग ने स्पेन के फेलिसियानों लोपेज को 7-6, 6-4 से तथा नौंवी वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने स्पेन के अल्बर्ट मोंटानेस को 4-6, 6-3, 6-3 से हराया।

महिला वर्ग के कड़े मुकाबले में पित्रोवा को हराने के लिए वोजनियाकी को एक घंटे 47 मिनट का समय लगा। वहीं चीन की झेंग जेई ने ऑस्ट्रेलिया की एलिशिया मोलिक को 6-3, 4-6, 7-6 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के लिए एक अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त रूस की येलेना देमेंनतिएवा ने फ्रांस की अर्वाने रेजायी को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हराया जबकि पाँचवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्निज्का रदवांस्का ने 11वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की ही मारियन बारतोली को 6-3, 6-2 से हराकर अपना स्थान पक्का किया।

छठी वरीयता प्राप्त सर्बिया की येलेना यानकोविच ने इसराइल की सहर पीर को 6-2, 6-2 से तथा ऑस्ट्रेलिया की सामंथा तोसुर ने रूस की वेरा ज्वोनारेवा को 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। (वार्ता)