Last Modified: कोलकाता ,
गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (20:42 IST)
प्रार्थना एकल-युगल के सेमीफाइनल में
सातवीं वरीयता प्राप्त प्रार्थना थोम्बारे ने दूसरी वरीय रुतुजा भोंसले को 5-7, 6-4, 6-2 से हराकर एनबीसीसी आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला रिषिका सुनकारा से होगा।
प्रार्थना ने इसके अलावा निधि चिलुमुला के साथ मिलकर युगल के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया, जहां उन्हें रुतुजा और रिषिका से भिड़ना है। रिषिका ने अपने एकल क्वार्टर फाइनल में प्रेरणा भांबरी को 6-4, 6-0 से हराकर नेशनल्स के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया। हांगकांग की कैथरीन आईपी ने इति मेहता को को सीधे सेटों में 6- 2, 6-4 से हराया।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्वेता राणा ने चौथी वरीय अंकिता रैना को 6-4, 4-6, 6-4 से पराजित किया। इस बीच कायरा श्राफ ने अरांत्सा आंद्रेडी के साथ मिलकर युगल के फाइनल में जगह बनाई। (भाषा)