मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: दिंडिगुल , गुरुवार, 21 जून 2007 (10:57 IST)

प्रथमेश को खिताब

प्रथमेश मोखल राष्ट्रीय 'बी' शतरंज कब्जा
महाराष्ट्र के प्रथमेश मोखल ने प्रोग्रेसिव अंकों के आधार पर राष्ट्रीय 'बी' शतरंज चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया।

संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे सभी पाँचों खिलाड़ियों ने अंतिम दौर की बाजियाँ ड्रॉ खेलीं। इस प्रकार ये सभी संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे।

पुणे के प्रथमेश ने शुरुआती दौर में अर्जित की गई लगातार जीत के आधार पर ज्यादा प्रोगेसिव अंक अर्जित किए जो उन्हें खिताब दिलाने में मददगार साबित हुए। आठ अंकों के साथ अंतिम दौर की शुरुआत करने वाले सभी खिलाड़ियों ने अपनी बाजियाँ ड्रॉ खेली और नवंबर में चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय 'ए' शतरंज स्पर्धा के लिए पात्रता हासिल की।