पेस-भूपति जीते, भारत मुकाबले में लौटा
इंडियन एक्सप्रेस के नाम से कभी मशहूर रही लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 7-6, 6-1 से हराकर भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में लौटा दिया।भारत के एकल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन शुक्रवार को पाँच सेटों का मैराथन संघर्ष करने के बावजूद अपने-अपने एकल मैच हार गए थे, जिससे भारत ब्राजील के खिलाफ मुकाबले में 0-2 से पिछड़ गया था।बोपन्ना और सोमदेव की हार के बाद पेस और भूपति की अनुभवी जोड़ी पर जिम्मेदारी आ गई थी कि वे युगल मुकाबला जीतकर भारत को इस टाई में वापस लाएँ। भारतीय जोड़ी ने दो घंटे 19 मिनट तक चला मुकाबला आसानी से जीत लिया।दूसरे सेट के संघर्ष को छोड़ दिया जाए तो भारतीय जोड़ी को यह मैच जीतने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। भारतीय जोड़ी की जीत के बाद इस मुकाबले का स्कोर 1-2 हो चुका है और इसके बाद रविवार को होने वाले दोनों उलट एकल मैचों में बोपन्ना तथा सोमदेव पर यह दारोमदार रहेगा कि वे जीत हासिल करें और भारत को विश्व ग्रुप में पहुँचाएँ। (वार्ता)