• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. पेस और डलूही की जोड़ी हारी
Written By भाषा

पेस और डलूही की जोड़ी हारी

लिएंडर पेस
लिएंडर पेस और लुकास डलूही की चौथी वरीय जोड़ी मियामी मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई।

चेक गणराज्य के फ्रांटिसेक केरमार्क और स्लोवाक की जोड़ी ने भारत और चेक खिलाड़ी की जोड़ी को एक घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3 से हराया।

पेस-डलूही इस हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने अवसरों का फायदा नहीं उठाया। पेस के बाहर हो जाने के बाद अब केवल सानिया मिर्जा ही इस टूर्नामेंट में अकेली भारतीय रह गई हैं।