• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 23 जनवरी 2011 (11:44 IST)

पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं नडाल

पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं नडाल -
FILE
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल बीमारी से अब भी पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी का मानना है कि यदि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में लगातार चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना है तो उन्हें जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होना होगा।

नडाल को ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिच के खिलाफ शनिवार को ढाई घंटे तक चले मैच में काफी पसीना बहाना पड़ा था।

नडाल ने टोमिच के खिलाफ खेलते हुए दो बार अपनी शर्ट बदली। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया आते समय वायरस संबंधी बीमारी ने जकड़ लिया था और वह अब भी उससे पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।

उन्होंने कहा कि दोहा में मुझे परेशानी हुई थी। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मुझे बुखार था। ऐसा लग रहा है कि मैं अब भी उससे पूरी तरह नहीं उबरा हूँ। मुझे बहुत अधिक पसीना आ रहा है और मैं अधिक थकान महसूस कर रहा हूँ।

नडाल ने स्वीकार किया कि टोमिच के खिलाफ वह अच्छा नहीं खेल नहीं दिखा पाए। मेरा मूवमेंट अच्छा नहीं था तथा कोर्ट पर पोजीशन भी अच्छी नहीं थी। सकारात्मक पहलू यह रहा कि मेरा रवैया हमेशा सही रहा। (भाषा)