• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

परिमार्जन नेगी- अच्छे प्रदर्शन से हो साल का अंत

परिमार्जन नेगी
एशियाई महाद्वीपीय चैंपियनशिप में खिताब जीतने के बाद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी अगले महीने यहां एआईसीएफ एएआई कप शतरंज में बेहतर प्रदर्शन के साथ साल का सकारात्मक अंत करना चाहते हैं।

नेगी ने यहां एआईसीएफ एएआई टूर्नामेंट की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के इतर कहा कि यह मेरे लिए मिश्रित नतीजों वाला साल रहा। मैंने काफी मजबूत शुरुआत की। पहले कुछ महीनों में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और मई में एशियाई चैंपियनशिप जीती।

मैंने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मई तक मैंने लय बनाकर रखी लेकिन इसके बाद मेरे फॉर्म में गिरावट आ गई, जो बाकी टूर्नामेंटों में भी जारी रही। (भाषा)