राफेल नडाल ने छह सप्ताह से भी अधिक समय में पहली बार कोर्ट पर कदम रखने के बाद मैड्रिड मास्टर्स में मार्कास बागदातिच को 6-4, 6-4 से हराकर शानदार वापसी की।
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी ने अपने दोनों घुटनों पर पट्टियाँ बाँध रखी थी। वे गर्मियों से घुटनों में दर्द से परेशान हैं, जिसके कारण पिछले महीने उन्हें बैंकाक ओपन से नाम वापस लेना पड़ा था।
नडाल का अगला मैच ब्रिटेन के एंडी मुरे से होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूँ। यह मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैंने काफी समय से अभ्यास नहीं किया था।
तीसरी वरीयता प्राप्त नोवाक ड्यूकोविच ने मैच प्वाइंट गँवाया। अपनी गलती से 41 अंक गँवाए, लेकिन फिर भी वह फर्नांडो वर्डास्को को 6-7, 6-3, 6-3 से हराने में सफल रहे। सर्बिया के इस खिलाड़ी का अगला मुकाबला जुआन कार्लोस फरेरो से होगा, जिन्होंने कार्लोस मोया को 7-6, 6-4 से हराया।
अन्य मैचों में अर्जेंटीना के गुलेरमो कान ने आगस्टन कैलारी को 6-3, 3-6, 7-5 से चिली के फर्नांडो गोंजालेज ने स्पेन के निकोलस अलमार्गो को 7-6, 7-5 से स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने सातवीं वरीय डेविड फेरर को 7-6, 7-5 से अर्जेंटीना के डेविड नालबांडियान ने टामस बर्डिच को 4-6, 7-6 से जबकि पॉल हेनरी मैथ्यू ने रिचर्ड गास्केट को 7-6, 7-5 से हराया।