Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 21 जून 2011 (00:36 IST)
नडाल और वीनस की शानदार शुरुआत
विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन सपेन के राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अमेरिका के माइकल रसेल को 6-4, 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।
पांच बार की पूर्व चैम्पियन अमेरिका की वीनस विलियम्स और दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की वेरा ज्वोनारेवा तथा पुरुषों में दसवीं सीड अमेरिका के मार्डी फिश ने भी दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
टॉप सीड और फ्रेंच, ओपन चैम्पियन नडाल ने शुरुआती सेट में अपनी सर्विस गंवाई लेकिन इस गेम को छोड़कर नडाल ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और रसेल को कहीं टिकने नहीं दिया।
महिला वर्ग में दूसरी सीड ज्वोनारेवा को अमेरिका की एलिसन रिस्के से 6-0, 3-6, 6-3 से पार पाने में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 23 वीं सीड वीनस ने उज्बेकिस्तान की एकगुल अमानमुरादोवा को आसानी से 6-3, 6-1 से हरा दिया।
गत उपविजेता ज्वोनारेवा ने पहला सेट बिना कोई गेम गंवाए जीत लिया लेकिन विश्व की 115वें नम्बर की खिलाड़ी एलिसन ने दूसरा सेट जीतकर रूसी खिलाड़ी को चौंका दिया। निर्णायक सेट में संघर्ष करने के बावजूद ज्वोनारेवा ने जीत हासिल कर ली। ज्वोनारेवा का दूसरे राउंड में एलेना वेस्नीना के साथ मुकाबला होगा।
पांच बार की विजेता वीनस ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए उज्बेकिस्तान की एक्गुल अमानमुरादोवा को आज 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
चार माह के अंतराल के बाद अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रही वीनस को यहां 23वीं वरीयता मिली थी लेकिन पूर्व चैंपियन ने पावर टेनिस का बेहतरीन मुजाहिरा पेश करते हुए उज्बेक खिलाड़ी को मुकाबले में कहीं टिकने नहीं दिया।
वीनस का दूसरे दौर में जापान की 40 वर्षीय किमिको दातेक्रूम से मुकाबला होगा, जिन्होंने एक अन्य मैच में ब्रिटेन की कैटी ओ ब्रायन को 6-0, 7-5 से हराया।
पहले दौर के अन्य मुकाबलों में रूस की एलेना वेस्नीना ने स्पेन की लाउरा पाउस टियो को 6-4, 6-3 से हराया लेकिन रूस की अनस्तासिया पिवोवारेवा को जार्जिया की एना तातेस्विली से 6-3, 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष वर्ग में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज. कनाडा के मिलोस राउनिक और जर्मनी के रेनर शटलर ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। लोपेज ने जर्मनी के माइकल बेरर को 6-4, 7-5, 6-3 से, राउनिक ने फ्रांस के मार्क जिक्वेल को 6-3, 7-6, 6-3 से और शटलर ने 30वीं सीड ब्राजील के थामस बेलूची को 7-6, 6-4, 6-2 से पराजित कर दिया।
दसवीं सीड फिश ने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को कडे संघर्ष में 7-6, 7-6, 6-4 से हराया लेकिन जर्मनी के टॉमी हास को लक्जमबर्ग के जाइल्स म्यूलर ने 7-6, 7-6, 3-6, 6-3 से हरा दिया।
महिलाओं में 22 वीं सीड इसराइल की शाहर पीर उलटफेर का शिकार हो गई। शाहर पीर को रूस की कसेनिया पेरवाक ने 5-7, 6-4, 6-4 से हराया।
19 वीं सीड बेल्जियम की यानिना विकमायर ने अमरीकी खिलाड़ी वरवारा लेपचेंको को 7-5, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। (वार्ता)