Last Modified: सिंगापुर ,
शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (23:24 IST)
धावक फौजासिंह सिंगापुर में सम्मानित
प्रसिद्ध मैराथन धावक फौजासिंह को शनिवार को सिंगापुर में सम्मानित किया गया। 101 वर्ष के फौजा दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक हैं।
सिंगापुर में पहुंचे फौजा रविवार से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक मैराथन में हिस्सा लेंगे। उन्हें सिंगापुर खेल परिषद ने आमंत्रित किया है। लंदन में बसे फौजा ने सिंगापुर खालसा संघ के 1000 सदस्यों से वार्ता की और युवाओं को खेल में हिस्सा लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
समारोह में उन्होंने कहा, मैं अपने सिख भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे खेल में हिस्सा लें और नशे से दूर रहें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। शाकाहारी फौजा ने लोगों को संयमित खाने की सलाह दी। (भाषा)