Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
शुक्रवार, 7 सितम्बर 2007 (00:08 IST)
तारा एशियाई टेनिस के सेमीफाइनल में
तारा अय्यर ने एशियाई टेनिस चैंपियनशिप में हांगकांग की लिंग झांग को 6-4, 6-2 से हराकर एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि उन्हें युगल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
इस छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रही चैंपियनशिप के एकल में अंतिम चार में पहुँचने में कोई मुश्किल नहीं हुई।
तारा और रश्मि चक्रवर्ती को हालाँकि युगल सेमीफाइनल में चिन वेई चान और आई सुवान वांग की शीर्ष वरीय चीनी ताईपे जोड़ी से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने उन्हें 2-6 6-3 10-6 से हराया।
भारत के उम्मीदें हालांकि युगल में बरकरार हैं। आशुतोषसिंह और विवेक शौकिन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के शिन हान ली और सुंग हुआ यांग की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6 6-3 से शिकस्त दी।
अब फाइनल में उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान के मुराद इनोयातोव और कजाखस्तान के एलेक्सी केड्रियाक की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगी।