• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. डोला की भिड़ंत रीना से
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , शनिवार, 4 अप्रैल 2009 (20:56 IST)

डोला की भिड़ंत रीना से

भारतीय तीरंदाज
भारतीय तीरंदाजों की सेंटो डोमिंगो में विश्व कप चरण एक की बेहतरीन शुरुआत के बावजूद टीम की पदक की एकमात्र उम्मीद डोला बनर्जी और रीना कुमारी पर टिकी हैं।

भारत के अधिकतर प्रतिभागी कल प्री क्वार्टर फाइनल में शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए। डोना महिलाओं के रिकर्व वर्ग में तीसरे स्थान के प्लेऑफ में कल रीना से भिड़ेंगी।

चौथी वरीय डोला और 11वीं वरीय रीना को सेमीफाइनल में क्रमश: ब्रिटेन की एलिसन विलियमसन और इटली की नतालिया वालीवा के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

डोला को एलिसन ने 101-95 जबकि विश्व चैम्पियन नतालिया ने रीना को 111- 104 से हराया।

इससे पहले डोला ने क्वार्टर फाइनल के बेहद करीबी में एल बोम्बाल्या देवी को हराया। दोनों ने 106-106 का स्कोर बनाया और टाईब्रेकर के बाद भी अंक नौ-नौ से बराकर थे। डोला ने अधिक दस अंक बनाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

रिमिल बुरिली को स्विट्जरलैंड की 24वीं वरीय नताली डिलेन ने 101-100 से शिकस्त दी। पुरुषों के रिकर्व वर्ग में दूसरे वरीय मंगल सिंह चम्पिया क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के साइमन टैरी से 112-114 से हार गए।

शीर्ष वरीय भारतीय राहुल बनर्जी को मार्को गोलियाजो ने 112-108 से हराया जबकि जयंत तालुकदार को पाँचवें वरीय कनाडा के क्रिस्पिन डुएनस ने 105-102 से बाहर का रास्ता दिखाया। सोलहवें वरीय कपिल को मैक्सिको के चौथे वरीय जुआन रेने सेरानो ने 112-108 से पछाड़ा।

पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में भाग्य ने भारत का साथ नहीं दिया और एम चिंग्लेसना लुआंग और रतन सिंह को पहले दौर में ही भिड़ना पड़ा। रतन ने 111-110 से जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरे दौर में शीर्ष वरीय अमेरिका के डेव कजिन्स ने 111-114 से हरा दिया।

रतन का अभियान प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन चुंगदा शेरपा के हाथों 108-110 की शिकस्त के साथ थम गया लेकिन शेरपा को भी अगले दौर में अमेरिका के ब्रेंडन गैलास्टीन ने हरा दिया।

राष्ट्रीय चैम्पियन 10वें वरीय चीना राजू श्रीधर को प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के पैट्रिजियो होफर ने 113-112 से हराया।

झानू हंसदा, भाग्यवती चानू और मंजुदा साय की भारत की तिकड़ी को महिला कंपाउंड के प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली विरोधी टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

मिश्रित टीम रिकर्व कांस्य पदक प्लेआफ में राहुल और बोम्बाल्या की जोड़ी फ्रांस के रोमेन गिरोली और बेरेनग्रे सू से हार गए।