1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डेविड बेकहम की रेस्तरां खोलने की योजना

डेविड बेकहम
FILE
ब्रिटिश फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम अपने अच्छे मित्र एवं शेफ गोर्डन रामसे के साथ मिलकर यहां पर एक रेस्तरां खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

कॉन्टेक्ट म्यूजिक के अनुसार 37 वर्षीय बेकहम ने कहा कि वे नए कारोबार में प्रवेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुछ योजना बनाई है। हम निश्चित रूप से अच्छे मित्र हैं और हम एक परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो जल्द सामने आ सकती है।

उन्होंने अपनी योजना के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह एक कारोबारी चीज होगी तथा एक रेस्तरां खोलना बहुत आनंदायक होगा। बेकहम ने इसके साथ ही खाना पकाने के प्रति अपने आकर्षण का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में इसके बारे में काफी कुछ सीखा है। (भाषा)