गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By एपीएस चौहान
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (10:09 IST)

जीव-रंधावा करेंगे भारत की अगुआई

जीव-रंधावा करेंगे भारत की अगुआई -
जीव मिल्खासिंह और ज्योति रंधावा समेत सात भारतीय खिलाड़ी 18 से 21 दिसंबर तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले वॉल्वो एशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

होड़ में अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया, गौरव घई, दिग्विजयसिंह, शिवकपूर और गगनजीत भुल्लर हैं। वॉल्वो मास्टर्स एशियाई टूर सीजन का आखिरी टूर्नामेंट है। इसमें एशियाई टूर के ऑर्डर ऑफ मेरिट के चोटी के 65 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

जीव एशियाई टूर के 2008 के ऑर्डर ऑफ मेरिट का खिताब पहले ही सुनिश्चित कर चुके हैं। वे इस साल सिंगापुर ओपन समेत तीन अंतरराष्ट्रीय टूर में चार खिताब जीत चुके हैं। वह एशियाई टूर के एक सीजन में 10 लाख डॉलर कमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।