• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

चिब्बा-तिवारी की जोड़ी ने खिताब जीता

मेजर आरसी चिब्बा
मेजर आरसी चिब्बा और ुस्तम तिवारी की जोड़ी आडी क्वाट्रो गोल्फ कप के दिल्ली चरण की विजेता बनी।

इस जोड़ी ने दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित टूर्नामेंट में कुल 49 अंक अर्जित करते हुए अक्टूबर में होने वाले अखिल भारतीय फाइनल्स में जगह बना ली।

हिमांशु गुप्ता और पीके गुप्ता की जोड़ी दूसरे नंबर तथा सुरजीत मित्रा और जेपी श्रीवास्तव की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता का अगला चरण बेंगलुरु के ईगल्टन गोल्फ रिसार्ट में खेला जाएगा। इसके बाद पुणे में एक और चरण आयोजित होगा।