शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By WD
Last Modified: रविवार, 31 अगस्त 2014 (01:26 IST)

खालसा वॉरियर्स ने लाहौर लायंस को हराया

विश्व कबड्डी लीग
नई दिल्ली। शीर्ष पर चल रहे खालसा वॉरियर्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को यहां विश्व कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले लाहौर लायंस को 64-55 से हरा दिया।

वॉरियर्स के सतनाम सिंह सत्तू को मैन ऑफ द मैच जबकि गगनदीप सिंह को रेडर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ वॉरियर्स की टीम शीर्ष पर बरकरार है जबकि लायंस को सत्र की पहली हार का सामना करना पड़ा।

वॉरियर्स अगले मैच में छह सितंबर को लुधियाना में वेंकुवर लायंस से भिड़ेगी जबकि लाहौर लायंस को लुधियाना में ही सात सितंबर को पंजाब थंडर से खेलना है।