1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जालंधर , रविवार, 2 दिसंबर 2012 (14:44 IST)

कबड्डी विश्वकप : सेमीफाइनल के लिए स्टेडियम तैयार नहीं

कबड्डी विश्वकप
पंजाब के बठिंडा में शनिवार को कबड्डी विश्वकप का रंगारंग आगाज हो गया है लेकिन जालंधर में होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए स्टेडियमअभी तैयार नहीं हुआ है। स्टेडियम का निर्माण कार्य कर रहे जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारी का कहना है कि एक हफ्ते में निर्माण कार्य पूरा कर इसे स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दिया जाएगा।

दरअसल कबड्डी के तीसरे विश्वकप के सेमीफाइनल मैच 12 दिसंबर को जालंधर स्थित गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में खेले जाने हैं लेकिन यह स्टेडियम अभी तक कूडे का ढेर बना हुआ है। स्टेडियम का निर्माण दूसरे विश्वकप के आयोजन से पहले से ही निर्माणाधीन है।

पिछले साल दूसरे विश्वकप के दौरान भी कहा गया था कि मैचों से पहले स्टेडियम का काम पूरा कर लिया जाएगा। तब टेंट लगा कर और मैट बिछाकर मैचों का आयोजन हुआ था। स्टेडियम के निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधीक्षण अभियंता मुकुल सोनी ने कहा एक हफ्ते के भीतर हम स्टेडियम का काम पूरा कर लेंगे और जिला प्रशासन के हवाले कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य से मैच बिल्कुल प्रभावित नहीं होगा।

सोनी ने कहा ‍कि पैवेलियन एक और दो का काम पूरा हो चुका है। दोनों तरफ के ब्लाक निर्माणाधीन है। ब्लाक में छत का काम और मैदान को समतल करने का काम रह गया है। ये सब काम एक हफ्ते में पूरे हो जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा दर्शकों के लिए जो ब्लाक हैं, उन पर छत बनाने का काम तेजी से चल रहा है। मैच से पहले निश्चित तौर पर हम निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे। स्टेडियम में उबड़-खाबड़ स्थानों और मिट्टी को मशीनी उपकरणों के जरिए समतल किया जा रहा है। इसमें घास भी लगाने का काम जारी है।

सोनी से यह पूछे जाने पर कि स्टेडियम का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है पर अभी तक पूरा नहीं हो सका है? उन्होंने कहा पंजाब में खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने से निर्माण कार्य में आने वाले सामानों की अनुपलब्धता के कारण इसमें थोड़ी देरी हुई है। इस स्टेडियम की क्षमता 17 हजार दर्शकों की है। इसमें पांच हजार कुर्सियां लगाई गई है। (भाषा)