1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दोहा , सोमवार, 20 जून 2011 (15:58 IST)

ओलिंपिक क्वालीफायर में कतर से हारा भारत

ओलिंपिक क्वालिफायर कतर भारत
शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 2012 ओलिंपिक के दूसरे दौर के फुटबॉल क्वालीयर मुकाबले में कतर के हाथों 1-3 से पराजय का सामना करना पड़ा।

स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने भारत को सातवें मिनट में बढ़त दिलाई। कतर ने हालांकि 14वें मिनट में अल खानफन के गोल के जरिये बराबरी की।

पहले हॉफ में भारत ने अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी का मजबूती से सामना किया लेकिन दूसरे सत्र में टीम पूरी तरह दबाव में दिखी और दो गोल गंवा दिए।

कप्तान हसन अल हेदोस ने कतर के लिए 54वें मिनट में दूसरा गोल किया। तीसरा गोल 68वें मिनट में मोहम्मद एलनील ने दागा। डेसमंड बुल्पिन की अंडर 23 टीम के लिए हार का अंतर और भी खराब होता यदि गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी 11वें मिनट में अल हेदोस की पेनल्टी किक नहीं बचाते।

भारत के लिए क्वालीफाइंग दौर में आगे बढना मुश्किल होगा क्योंकि उसे पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर में 23 जून को होने वाले रिटर्न मुकाबले में कतर को 2-0 या अधिक के अंतर से हराना होगा।

भारत ने शुरुआती क्षणों में अच्छा खेल दिखाते हुए सातवें मिनट में जेजे के गोल पर बढ़त बना ली। इससे अल साद स्टेडियम में जमा चंद भारतीय प्रशंसकों को खुशी मनाने का एकमात्र मौका मिला।

मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास करने वाले भारतीय कप्तान राजू गायकवाड़ ने बाएं फ्लैंक से लंबा पास दिया जिस पर कतर के डिफेंस को भेदकर जेजे ने गोल दागा। चार मिनट बाद कट्टीमनी ने कतरी कप्तान अल हेदोस का पेनल्टी शॉट बचाया। सेंट्रल डिफेंडर अर्नब मंडल ने कतर के अब्दुल अजीज हातिम को सर्कल के भीतर बाधा पहुंचाई जिससे कतर को पेनल्टी कार्नर मिल गया।

भारतीयों की खुशी हालांकि ज्यादा देर बरकरार नहीं रही। कतर ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। अल हेदोस के बेहतरीन पास पर अल खालफन ने गेंद को गोल के भीतर डाला। पहले हॉफ के बाकी मिनटों में भारत ने रक्षात्मक खेल दिखाया। दूसरे हॉफ में हालांकि कतर की टीम काफी आक्रामक दिखी।

कतर के कप्तान हेदोस ने 54वें मिनट में 30 गज की दूरी से दमदार शॉट लगाकर गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद कतर के खिलाड़ियों ने भारतीय गोल पर लगातार हमले बोले। कतर को एक और मौका जल्दी ही मिला लेकिन अल अंसारी का शॉट बार से टकरा गया। लगातार हमलों का फल कतर को 68वें मिनट में मिला जब मोहम्मद एलनील ने तीसरा गोल किया।

बुल्पिन ने बाद में स्वीकार किया कि कतर के दूसरे गोल के बाद उनकी टीम ने मैच गंवा दिया।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए कठिन मैच था लेकिन पहले हॉफ में हम बेहतर खेले। दूसरा गोल गंवाने के बाद हम रास्ते से भटक गए और वापसी नहीं कर पाए।’ उन्होंने हालांकि कहा, ‘3-1 का स्कोर होने से अब पुणे में होने वाला मैच रोचक होगा। यह कठिन है पर हमने क्वालीफाई करने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।’ (भाषा)