रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (21:31 IST)

एशियाई स्नूकर में चावला की चुनौती बरकरार

एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप
मेजबान भारत के कमल चावला, आदित्य मेहता और आईएच मनुदेव ने एशिन स्नूकर चैम्पियनशिप में अपने जुझारूपन की नजीर पेश करते हुए शानदार वापसी की और प्रतियोगिता में अपनी चुनौती को बरकरार रखा।

आयोजन के सचिव विश्वेश पुराणिक ने बताया कि शहर के यशवंत क्लब में खेली जा रही प्रतियोगिता में एक-एक मैच हारने के बावजूद ये तीनों भारतीय खिलाड़ी अंतिम 16 की दौड़ में बने हुए हैं।

चावला ने समूह ‘एफ’ में पाकिस्तान के इमरान शहजाद को 4-1 (00-111, 96-23, 58-26, 72-32, 74-34) से हराया।

उधर, समूह ‘एच’ में मेहता ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए फिलीपीन के एल्विन अम्बाताली बारबेरो को 4-0 (75-08, 59-45, 66-24, 49-11) से शिकस्त दी।

समूह ‘एफ’ में मनुदेव और सीरिया के करम फातिमा के बीच जबर्दस्त संघर्ष को देखने को मिला। उन्होंने फातिमा को 4-3 (39-54, 50-84, 60-43, 73-35, 52-50, 06-84, 65-32) से परास्त कर मुकाबला अपने नाम किया।

अहमद हसन हादी (इराक) और मोहम्मद सालेह (अफगानिस्तान) भी अपने-अपने समूह में मुकाबले जीतने में कामयाब रहे। (भाषा)