शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

उद्‍घाटन मैच पाक-जर्मनी के बीच

मलेशिया कुआलालंपुर चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के उद्‍घाटन मुकाबले में विश्व चैम्पियन जर्मनी का सामना पाकिस्तान से होगा।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ एफआईएच के अनुसार टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें शिरकत करेंगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट में छह टीमों को हिस्सा लेना था, लेकिन लाहौर से मेजबानी छिनने के बाद एफआईएच ने टूर्नामेंट में दो और टीमों को शामिल करने का फैसला किया। इसके बाद ही पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला।

मेजबान मलेशिया के अलावा टूर्नामेंट की अन्य टीमें हैं गत विजेता हॉलैंड. विश्व चैम्पियन जर्मनी, स्पेन, कोरिया और ब्रिटेन। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन लीग आधार पर खेला जाएगा और दो शीर्ष टीमें फाइनल में पहुँचेंगी।